Dnewsnetwork
उपायुक्त (आबकारी) राजस्व ज़िला बी.बी.एन.-बद्दी विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि गत दिवस उनके नेतृत्व में बद्दी स्थित स्वराजमाजरा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतों के दृष्टिगत संदिग्ध स्थानों के औचक निरीक्षण के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान तीन अलग-अलग करियाना दुकानों से हिमाचल प्रदेश व बाहरी राज्यों में बिक्री के लिए अवैध देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल 76 बोतलें, 24 अध्धे व 108 पव्वे जब्त किए गए।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण दल में वह स्वयं, सहायक आयुक्त (आबकारी) बद्दी लाल चंद चौहान, सहायक आयुक्त (आबकारी) नालागढ़ हंर राज, राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी चन्द्रमोहन लठ, विकास शर्मा, विजय कुमार, राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, निर्मला चन्देल, उमेश कुमार, अमनदीप सिंह शामिल थे।
उपायुक्त (आबकारी) ने लोगों से अपील की है कि राजस्व ज़िला बी.बी.एन.-बद्दी क्षेत्र में वैध लाइसेंस धारक दुकानों से ही शराब क्रय करें व अनाधिकृत व्यक्तियों से अवैध शराब न लें। अवैध शराब जहरीली भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना व तीन माह के कारावास का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बी.बी.एन. क्षेत्र में अवैध शराब, बीयर, वॉईन, साईडर आदि के क्रय-बिक्रय की शिकायत कार्यालय दूरभाष नम्बर 01795-271212 एवं ई-मेल dcste.bbn@gmail.com के माध्यम से करवा सकता है। शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
