अलग अलग नही दिया गीला व सुखा कूड़ा तो होगा 500 रुपए प्रतिदिन जुर्माना

Others Politics Solan

DNN सोलन, 27 जनवरी

सोलन नगर निगम  1 फरवरी से अब सूखे व गीले कूड़े को लेकर सख्ती करने जा रहा है और गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग न देने वालों से 500 रुपए प्रतिदिन जुर्माना भी वसूला जा सकता है। इसको लेकर नगर निगम ने विभिन्न माध्यमों से सोलन के लोगों को जानकारी देना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोलन नगर निगम इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में कुछ पिछड़ी है। इसका सबसे बड़ा कारण लेगेसी वेस्ट भी रहा है। ऐसे में नगर निगम अब अगली बार सर्वे में अव्वल नंबर लाने के लिए अभी से तैयार हो रही है। नगर निगम ने सोलन शहर के लोगों को स्पष्ट फरमान जारी कर दिया है कि अब 1 फरवरी के बाद लोगों को सूखा हुआ गीला कूड़ा अलग-अलग देना होगा।

 

इसके लिए दिनों के हिसाब से पूरे हफ्ते को बांट दिया गया है, हालांकि इस प्रकार का फरमान करीब दो साल पहले भी नगर निगम जारी कर चुकी है, लेकिन पहले नगर निगम इस मामले को लेकर कुछ ही दिनों तक सख्त रही है। परंतु अब स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद नगर निगम ने इस मामले को लेकर सख्ती अपनाने का निर्णय लिया है। 1 फरवरी के बाद यदि अब लोग गिला व सुख कूड़ा अलग-अलग नहीं देंगे तो उन पर जुर्माना किया जा सकता है और इसको लेकर नगर निगम सोलन ने प्रचार आरंभ कर दिया है । शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर इस प्रकार की जानकारी दी जा रही है । इससे पहले नगर निगम ने खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाते हुए 1000 रुपए जमाने का प्रावधान किया था और कई लोगों के खुले में कूड़ा फेंकने पर चालान भी किए थे जिसके बाद काफी हद तक यह समस्या सुलझ पाई है । अब नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति जिला व सुख कूड़ा अलग-अलग नहीं देगा तो उसका चालान किया जाएगा यह चलन 500 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। वहीं मामले में नगर निगम की मेयर ऊषा शर्मा ने कहा कि 1 फरवरी के बाद गिला व सुखा कूड़ा अलग अलग लिया जाएगा। ऐसा न करने वालों के चालान भी किए जाएंगे।

News Archives

Latest News