DNN अर्की
सोलन जिला के अर्की में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव सड़ गल चुका है और काफी पुराना है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय दिनेश शर्मा व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी देते हुए एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान कैलाश उम्र 45 वर्ष गांव कजयारा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह पंचायत प्रधान ने सूचना दी कि गांव कोठी कोलका में एक घर के पीछे कुछ दूरी पर एक शव पड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि यह शव कैलाश का है। मृतक अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल में रहता था तथा उसका ससुराल से अपने पैतृक घर आना जाना लगा रहता था। जिसके चलते ससुराल वालों ने यह सोचा कि वह अपने पैतृक घर में गया होगा। जबकि उसके परिजनों ने कैलाश को ससुराल में होने की बात मान कर कहीं नहीं खोजा। उन्होंने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए मौके पर फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। मामले की जांच चल रही है।
