अर्की क्षेत्र में वनों की आग से मची तबाही

Arki Others
DNN दाड़लाघाट (आशीष )
वनों की आग ने अर्की क्षेत्र में पिछले कई दिनो से तबाही मचा रखी है। इन जंगलों में बाड़ी धार के जंगल,कांगरी धार सेंचुरी एरिया के जंगल, कंस्वाला सरङमरास के जंगल,शिवनगर दाती,समाणा ठेरा,शीलघाट,सभी जंगल इस बार जलकर स्वाह हो चुके हैं,जिस से लाखों वन प्राणियों कीट पतंगों व पक्षियों को अपनी जान खोनी पडी है। पक्षियों के हजारों घोंसले जल कर राख हो गए साथ में आग इन घोंसलो व पेड़ों के खोल में पल रहे नन्हे चुजों व अण्डों को भी  स्वाह कर गई। वनों की इस अग्न  पर नेचर लविंग डिवेल्पमैण्ट सोसाईटी धारठ अर्की  की सचिव अधिवक्ता शितांशु ठाकुर ने बताया कि अर्की उपमण्डल में पिछले एक सप्ताह में दर्जनों जंगल आग की भेंट चढ गए और लाखों कीट पतंगों पशु पक्षियों व उनके बच्चों को स्वाह कर दिया। ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र में यदि वनों में लगी आग का बारिकी से निरीक्षण किया जाए तो पता चलता है कि यह आग आम लोगों के थेाड़ी सी लापरवाही के कारण जंगलो को स्वाह कर गई और यह आग ज्यादातर चीड़ के जंगलो में ही अनियत्रित हुई,  जबकि बान व देवदार के बन इस से बच गए है।
दाड़लाघाट व इसके आसपास के सभी चीड़ के जंगल आग की भेट चढ गए जिस से पर्यावरण का भारी नुकसान हुआ है। अर्की के जंगलों में लगी आग से किसी के घर व मवेशीखाने का नुकसान नही हुआ है,लेकिन घासनियो में लोगों का घास अवश्य ही आग की भेंट चढ गया है।इस आग से सर्वत्र धुंआ ही धुंआ देखने को मिल रहा है।वन क्षेत्रो में बनने वाली सडको के साथ साथ वैध व अवैध खनन भी पूरे चरम पर है,जिस से पर्यावरण को भारी खतरा पैदा हो रहा है। भारी गर्मी के चलते स्थानीय लोगो को पेयजल के लिए भी परेशानी का सामना करना पड रहा है, जमीनी पानी का स्तर भी नीचे जा रहा है,जिस पर सरकारी विभागों व स्थानीय लेागों को विचार करना आवश्यक हो गया है।

News Archives

Latest News