DNN अर्की
सोलन जिला के अर्की के शहरोल- पिपलुघाट मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिरने के कारण उसमें सवार 13 लोग घायल हो गए। हादसा भेल गांव के पास हुआ। यहां पर एक छोटा हाथी वाहन खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अर्की अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी पूर्ण चन्द ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
