अब मोबाइल पर मिलेगी राशन की जानकारी

Himachal News Others Politics

डीएनएन शिमला
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक उपभोक्ता है, और राज्य की समूची आबादी को सरकार द्वारा उचित मूल्यों की दूकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित बनाना संबन्धित विभाग व निगम की जिम्मेवारी है और राज्य सरकार के निर्णयों व नीतियों को व्यवहारिक रूप देने के लिये कर्मियों को इमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है और सरकार के निर्णय फील्ड में नज़र आने चाहिए। कपूर आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को 100 दिनों के लिये दिये गए लक्ष्यों तथा विभागीय कार्यप्रणाली पर बहुउद्देशीय एजेन्डा पर प्रथम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पूर्व में जो कमियां रही हैं, उनमें सुधारों के लिये प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में देश में अच्छा प्रदर्शन कर रहे राज्यों से भी बेहतर हमें करना है और इसके लिये कर्मचारियों को फील्ड में उतरना होगा। उन्होंने माप व तोल की कार्यप्रणाली हेतु तैयार किए गए माड्यूल को भी तुरंत लागू करने के निर्देश दिये।
मंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित सभी थोक, परचून, निर्माणकर्ता सहित सभी व्यापारिक केन्द्रों में किसी एक में भी पत्थर के बट्टों (माप-तोल) का प्रयोग नज़र नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्थर के बट्टे का उपयोग गैर कानूनी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाइ की जाएगी। उन्होंने माप व तोल विभाग को समयवबद्ध सभी दुकानों के निरीक्षण कर इस संबंध में शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, एलपीजी सिलिण्डरों के भार में कमी की शिकायतें हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को छोटे से छोटे कस्बे में पहुंच कर इस प्रकार की गड़बड़ी पर पूर्णतः अंकुश लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि दोषियों को भारी-भरकम जुर्माना किया जाना चाहिए और साथ ही सजा के प्रावधान लिये चालान फाईल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पैट्रोल पम्पों में भी गड़बड़ी की शिकायतें अक्सर आती हैं। उन्होंने कहा कि सभी पैट्रोल पंप राजमार्गों अथवा राज्यमार्गों पर स्थापित किये गए हैं और विभाग मोबाईल वाहन के माध्यम से नित्य प्रति अधिक से अधिक पैट्रोल पंपों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने पैट्रोल पंपों पर लोगों की सुविधा के लिये शौचालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के जनजातीय व दूर-दराज के क्षेत्रों में एलपीजी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी के तेल के कोटे को बढ़ाने के लिये वह केन्द्रीय मंत्री से बात करेंगे।

मंत्री ने की उपभोक्ता मोबाईल एप्प की शुरूआत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में पहली बार उपभोक्ता मोबाईल एप्प की भी शुरूआत की। ई-पीडीएस की स्थिति जानने के लिये तैयार की गई इस एप्प को किसी भी एण्डरॉयड मोबाईल से डाउनलोड किया जा सकता है। एप्प के माध्यम से उपभोक्ता अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण देख सकता है, और टॉल-फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत कर सकता है, प्राप्त किये जाने वाले राशन की मात्रा व इसकी कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकता है। एप्प के माध्यम से उपभोक्ता राशन संबंधी फीडबैक भी दे सकता है। मंत्री ने लोगों से इस बहु-आयामी एप्प का उपयोग करने की अपील की है और इसमें किसी भी प्रकार के सुधार के लिये सुझाव भी मांगे हैं।

 

News Archives

Latest News