Dnewsnetwork
सोलन पुलिस ने एक सोसायटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मल्ट्री स्ट्रेट सहकारी सोसाइटी हिमाचल प्रदेश में 2016 से वित्तीय योजनाएं आरडी, एफडी डीडीएस एमआईपी चलाती थी, लेकिन अचानक से सोसायटी ने अपने पोर्टल बंद कर दिया। इसके कारण यहां के निवेशकों के करीब 175 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं में जमा किए थे।
एसपी सोलन गौरव सिहं ने बताया कि संगीता शर्मा निवासी वार्ड नंबर 7 ठोडो ग्राऊंड सोलन तहसील व जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके सहयोगियों ने हयुमन वेल्फेयर मल्टी स्टेट क्रडिट एंड थ्रीफ्ट को ओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड तथा इसके 21 एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी और करोड़ों रुपए की वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। उपरोक्त मल्ट्री स्ट्रेट सहकारी सोसाइटी हिमाचल प्रदेश में 2016 से वित्तीय योजनाएं ( आरडी, एफडी, डीडीएस, एमआईपी आदि) चलाती रही जिसमें एजेंट, ब्रांच मैनेजर और लाखों निवेशकों ने लगभग 175 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं में जमा किए। 2 दिसंबर 2024 को अचानक सोसाइटी की वेबसाइट, पोर्टल और सभी सेवाएं बंद कर दी गई जिसके बाद निवेशकों को उनकी मियाद पूरी हो चुकी राशि वापस नहीं मिली और सोसाइटी से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इस मामले को लेकर सोलन सदर पुलिस स्टेशन में बीएनएस धारा 316 (2) के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।















