DNN शिमला
हिमाचल प्रदेश में नई खेल नीति लाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार हैं। हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि वे जल्द केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करेंगे और नई खेल नीति पर चर्चा होगी । पठानिया ने कहा कि धर्मशाला की धौलाधार पहाड़ी के उपर प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम में बनाया जाएगा जोकि लगभग समुद्र तल से 9000 फ़ीट उचाई पर स्थित होगा । प्रदेश सरकार प्रयत्न कर रही है कि यहां गगल हवाई अड्डे से सीधा हवाई सेवा खेल प्रशिक्षण शिविर तक उपलब्ध हो सके । जिसके चलते यहां अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले सकें । जिसके चलते अंतास्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिस्पर्धाएं खेली जा सकें । वहीँ इस मौके पर वन एवं खेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एफसीआई केसों का निपटारा कर दिया है और अब तो शिमला के ही केंद्रीय वन एवम पर्यावरण विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय जोकि चंडीगढ़ में स्तिथ उसकी एक शाखा शिमला में भी खोली गई है । जिसमें केवल हिमाचल के ही वन पर्यावरण से जुड़े मामले को सुलझाएगा। जिसके चलते अब और जल्द एफसीआई केसों के भी निपटारे होंगे ।














