DNN शिमला
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है और अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर लड़ाई तेज हो गई है। जहां प्रदेश के विभिन्न नेताओं को उनके समर्थक मुख्यमंत्री बनाने की सिफारिश कर रहे है। वहीं शिमला में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने ऑब्जर्वर की गाड़ी ही रोक डाली और उनके समर्थन में नारेबाजी की।
आपको बता दें कि आज कांग्रेस ने शिमला में एक बैठक विधायकों के साथ रखी है। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऑब्जर्वर भी हिमाचल प्रदेश भेजे हैं और इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी शिमला पहुंचे हैं।
फिलहाल, सीएम की दावेदारी के लिए प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के नाम सामने आ रहे हैं। इस बैठक से पहले चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ होटल में बैठक की थी। इस दौरान प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने की मांग की। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटों पर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है।