DNN धर्मशाला
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी रमेश कटोच ने जानकारी देते हुये बताया कि मैसर्ज ओरो डाईंग(वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड का एक यूनिट) बद्दी में 150 पद(महिला एवं पुरूष) अप्रेंटिस व हैल्पर के भरे जाने हैं। उन्होंने बताया अभ्यर्थी की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी की शैक्षिणक योग्यता दसवीं तथा बाहरवीं पास हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों सहित निम्नलिखित रोजगार कार्यालयों में दर्शायी गई तिथियों पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय लम्बागांव, 23 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 25 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय पालमपुर, 26 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय नगरोटा सूरियां तथा 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक जो इन पदों के लिए योग्य हैं वे साक्षात्कार पत्र के बिना भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-224892 पर सम्पर्क किया जा सकता है।