अप्पर तथा लोअर बदाह में 30 मार्च का विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित  

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

29 मार्च। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने कसूचित किया है कि 11/0.415 केवी, 630 केवीए विद्युत उप केन्द्र बदाह की एलटी लाईनों की मुरम्मत व सफेदा पेड़ काटने को लेकर बदाह, अप्पर तथा लोअर बदाह में आगामी 30 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपरोक्त कार्य मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा, मौसम खराब होने पर कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News