अदालत ने दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा, व्यक्ति पर चलाई थी गोली

Crime Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

10 नवंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत ने आरोपी राजेश उर्फ छोटू को आईपीसी की धारा 304 के तहत दोषी करार देते हुए 4 साल 6 महीने के कठोर कारावास व 20 हजार रूपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। वहीं भारतीय सशस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत भी दोषी को 6 महीने का कारावास व 5 हजार रूपए जुर्माना अदा करने के आदेश भी जारी किए है। जबकि आईपीसी की धारा 302 में आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। अदालत में मुकदमे की पैरवी जिला न्यायवादी बीएन शांडिल ने की।
जिला न्यायवादी शांडिल ने बताया कि मामला 26 मार्च 2017 का है। राजगढ़ पुलिस थाना में निशा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 मार्च 2017 को उसका पुत्र संजय दत्त उर्फ सन्नू शाम के समय घर पर नहीं था। निशा के पति ने करीब 6 बजे आरोपी राजेश उर्फ छोटू को उसके मोबाइल पर फोन किया और पूछा कि उनका लड़का तुम्हारे साथ है। इस पर आरोपी राजेश ने कहा कि उनका लड़का उसके साथ नहीं है। इसी बीच उक्त तिथि पर शाम के साढ़े 7 बजे जब घर के सदस्य खाना खा रहे थे, तो आरोपी राजेश उर्फ छोटू शिकायतकर्ता निशा के घर आया और उसके पति को घर के बाहर आंगन में बुलाया। इसी बीच आरोपी बहसबाजी करने लगा और कहने लगा कि बच्चों को समझा के रखो करो और मैं गोली भी मारता हूं। जिला न्यायवादी ने बताया कि इसी दौरान आरोपी राजेश ने निशा के पति के उपर गोली चला दी, जोकि उसकी बाई जांघ पर लगी, जिसकी ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *