अदानी मामले में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला

23 फरवरी  अदानी मामले में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।भाजपा शासन को तानाशाही बताते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन भी करने जा रही है। अडानी मामले के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद इसको लेकर राजनीति ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। एक तरफ उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार के सीलबंद लिफाफे में भेजे गए सुझावों को खारिज कर दिया है वहीं, दूसरी तरफ अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रही है और अदानी समूह को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला. नरेश चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर अदानी

नरेश चौहान ने अदानी की बढ़ती संपत्ति को लेकर सवाल उठाते हुए बताया कि जो व्यक्ति 2009 में 57 हजार करोड़ का मालिक था, वह 2023 में 19 लाख 50 हजार करोड़ का मालिक कैसे बन गया. नरेश चौहान ने कहा कि हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद यह संपत्ति केवल 7 लाख 50 हज़ार करोड़ रह गई, अदानी की संपत्ति में 11 लाख 50 हज़ार करोड़ की गिरावट आ गई जिससे पूरे विश्व में हाहाकार मच गया. नरेश चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में जांच क्यों नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. कांग्रेस लगातार अडानी मामले पर जेपीसी के गठन और उच्च न्यायालय के सेटिंग जज के अधीन जांच करने की मांग कर रही है।

News Archives

Latest News