DNN धर्मशाला
भाजपा संसदीय कार्यालय प्रभारी चंद्रभूषण नाग द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी से संबंधित पंपलेंट को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मशाला के माध्यम से दर्ज करवाई गई थी जिस पर छानबीन के पश्चात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज करने के लिए लिखित तौर पर कहा गया है। यह जानकारी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के नोडल अधिकारी एडीएम मस्तराम भारद्वाज ने देते हुए बताया कि चंद्रभूषण नाग द्वारा शिकायत के साथ दिए गए पंपलेंट के प्रदर्शित प्रिंटर के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया गया लेकिन उक्त नंबर स्विच ऑफ आ रहा था इसी आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने नोटिस का जबाव देते हुए इस तरह का कोई पंपलेंट पब्लिस करवाने से इंकार किया है। एडीएम मस्तराम भारद्वाज ने कहा कि आरपी एक्ट की धारा-127 ए का उल्लंघन मानते हुए इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।