DNN सोलन :
अग्रवाल सभा सोलन ने शहर एवं समाज की वरिष्ठ महिला आदरणीय श्रीमती गेंदी देवी जी को उनके जन्मदिन पर सम्मानित किया। श्रीमती गेंदी देवी शहर के प्रमुख व्यवसायी सांवल मल व राकेश अग्रवाल की माता जी है, जोकि आज अपने जीवन के 93 वर्ष पूरे कर 94 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं।
अग्रवाल सभा सोलन के प्रधान दिनेश गर्ग व समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस मौके पर उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह,शाल व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया व उन्हें सभा की ओर से जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर सभा के प्रधान दिनेश गर्ग, पूर्व प्रधान मायाराम अग्रवाल, संरक्षक राधेश्याम गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सतीश बंसल, उपप्रधान सुशील बंसल, गुरूकुल स्कूल के निदेशक सुनील गर्ग सभा के कार्यकारिणी सदस्य भगवत प्रसाद, पवन गोयल, राकेश अग्रवाल, पवन गुप्ता हैप्पी, भूषण गोयल, सुनील गुप्ता, संजोग गर्ग, विनय गुप्ता, दीपक अग्रवाल, मुनीश अग्रवाल, सनी बंसल, नामित गुप्ता व सचिन गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर महिलाओं की ओर से श्रीमती मीना सिंधल व शशि गर्ग ने उन्हें पुष्पगुच्छ व साड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केक काटने के साथ सहभोज का भी आयोजन किया गया।
अग्रवाल सभा सोलन ने इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज के 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था। अग्रवाल सभा के महासचिव राकेश अग्रवाल ने इस अवसर को खास बनाने के लिए सभा के प्रधान व सभी सदस्यों का आभार जताया।