हिमाचल के 6 युवाओं ने किया राष्ट्रीय युवा शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व

Others Religious Solan

DNN सोलन 27 दिसम्बर ।
हिमाचल प्रदेश के 6 युवाओं ने दिल्ली के समीप हरियाणा के गांव पट्टी कल्याणा में गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की ओर से चार दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर का आयोजन किया। इसमें देश के 12 राज्यों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में सोलन के मोहित, वरूण चंदेल, अभिषेक प्रभाकर, रोहित, मनजीत व विवेक शर्मा ने भाग लिया। शिविर से लौटे युवाओं ने बताया कि यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव था, कि वह देशभर से आए युवाओं से मिले। युवाओं ने बताया कि शिविर में उन्हें स्वर्गीय डॉ.एनएन सुब्बाराव जी (भाईजी) के अलावा गांधी-बिनोवा के बारे में भी बहुत कुछ नया जानने का अवसर मिला। साथ ही इस बात का पता चला कि हम अहिंसक समाज में युवा पीढ़ी अपनी क्या भागीदारी कर सकती है। शिविर में उन्हें देश के प्रसिद्ध गांधीवादी रामचंद्र राही, कुमार प्रशांत, राधा भट्ट संजय सिंह, अन्नामलाई डॉ. एके अरूण, आनंद कुमार शरण समेत अन्य विचारों को सुनने का मौका मिला। इस मौके पर धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र देखने का भी अवसर मिला। इस मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिमाचल की टीम ने भाग लिया और प्रदेश की संस्कृित का प्रदर्शन किया।

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *