DNN बददी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोदीमाजरा में स्काउट एवं गाईड ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर स्कूल परिसर की सफाई की। इस मौके पर प्रधानाचार्य रमेश कुमार शर्मा ने अपने स्कूल के स्काउट एवं गाइड को स्काउटिंग आंदोलन के जन्मदाता लाई रॉबर्ट स्टीफन्सन स्मिथ बेडन पावेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चाें को स्काउटिंग के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि स्काउट हमेशा साहसी, चतुर और जान की परवाह न करने वाले व सदा आँख, कान, नाक खुला रखकर चौकन्ने रहने वाले बच्चे की बनते है।इस अवसर पर स्काउट मास्टर मनजीत सिंह और स्काउट एवं गाईड टीम ने मिल कर अपने स्कूल की सफाई की गई ।