DNN सोलन (पूजा वर्मा)
सोलन जिला में शुक्रवार को एक बार फिर 14 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इनमें से 2 मामले सोलन शहर में आए हैं। वही धर्मपुर ब्लॉक में 5, नालगढ़ में 3, अर्की में 4 मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्त रस्तोगी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सोलन जिला में शुक्रवार को 764 लोगों के सैम्पल लेकर उन्होंने जाँच को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि ज़िला में 53 कोरोना पॉजिटिव एक्टीव केस हैं। जबकि जिला में अब तक 22795 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।