सोलन से भरे गए 7 विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल हुए फेल

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

सोलन जिला से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे गए सात विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें इनमें टिक्की समोसे के साथ खाई जाने वाली खट्टी मीठी चटनी के 2 सैंपल फेल हुए हैं जबकि पानी पूरी दिए सब्सटेंडर्ड पाई गई है। इसी प्रकार से बेसन और तिल का तेल भी मिक्स-ब्रांडेड निकला है। विभाग ने संबंधित दुकानदारों को 14 दिन का नोटिस कर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से फरवरी में 15 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे थे। जांच के लिए इनको सीटीएल कंडाघाट भेजा गया था। जहां से वीरवार को 10 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें से सात सैंपल खाने योग्य नहीं पाए गए हैं। वहीं हाल ही में भी विभाग की ओर से सैंपल भरे गए हैं। जिन्हें भी जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेज दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग नगर निगम के सहायक आयुक्त  डॉ. अतुल ने बताया कि शहर में सात खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए हैं। नोटिस भेज दिए गए हैं।

News Archives

Latest News