DNN सोलन
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन (IAS Rahul Jain) ने कहा कि रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। राहुल जैन आज यहां ज़िला रेडक्रॉस सभा की प्रबंधक समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 रेडक्रॉस द्वारा 52 ज़रूरतमंदों को 2.56 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों से अधिक से अधिक सदस्य बनाने तथा रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाने देने का आग्रह भी किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ज़िला सोलन में 08 मई, 2025 को विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 की आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त सोलन नरेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य कुल राकेश पंत, लेख राज कौशिक, रीतू सेठी, मधु, अजय शर्मा, रेणू, संतोष, सीमा मेहता सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
