DNN सोलन, 25 नवंबर : सोलन में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना मिली कि ठोडो ग्राउंड के पास से एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल सोलन लाया गया है जिसे चिकित्कसों ने मृत घोषित कर दिया है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त अस्पताल सोलन पहुंची। जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक का नाम व पता जसपाल सिंह निवासी ओफिसर कालौनी राजगढ़ रोड सोलन है। मौके पर उसके परिजनों व अन्य लोगों के ब्यान लिए गए और मृतक के शव का उसके परिजनों के सामने गहनता से निरीक्षण किया गया परन्तु निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर कोई भी चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक शराब पीने का आदी भी था ।रात को उसे खून की उल्टियां भी हुई थी। मृतक घर से यह कहकर गया था कि इसने पलम्बर का काम करना है तथा मृतक ने अपने भाई से पलम्बर का सामान मंगवाया था । जब मृतक का भाई पलम्बर का सामान लेकर जा रहा था तो ठोडो ग्राउंड के समीप मृतक जसपाल सिंह बेहोशी की हालत में पड़ा था जिसे मृतक का भाई उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक की जांच पर मृतक की मृत्यु बारा उसके परिजनों व अन्य किसी ने भी कोई शक शुबा जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।