सोलन में दो लोगों की मौत जांच में जुटी पुलिस

Crime Others Politics Solan

Dnewsnetwork
सोलन

सोलन में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी गौरव सिहं ने मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना मिली कि जौणाजी रोड पर स्थित ठाकुर भवन में एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच में पाया कि कमरे एक युवक फंदे से लटका हुआ है। पूछताछ पर इस युवक का नाम पंकज कुमार निवासी सिरमौर उम्र 22 वर्ष मालूम हुआ। मौका पर एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, शराब की बोतल के कांच के टुकड़े व रस्सी के टुटे हुए टुकडे भी बरामद हुए। मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य न्यायालयिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला की विशेषज्ञ टीम द्वारा मौका घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक पंकज कुमार ने जिस कमरा में फंदा लगाकर आत्महत्या की वह इसके दोस्त कुलदीप सिंह का है और यह मृतक के साथ ही कैटरिंग का काम करता है। जांच पर यह भी पाया गया कि मृतक कोटलानाला सोलन में अपने जीजा के पास रहता था तथा कभी कभार अपने दोस्त कुलदीप के कमरे आता जाता था । जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक पंकज कुमार व इसका दोस्त तपेन्द्र जो भी सिरमौर का रहने वाला है कुलदीप के कमरे में आए थे। रात को इन दोनों ने शराब का सेवन किया। कुलदीप कुमार अपने गांव टटियाना सिरमौर गया हुआ था। रात के समय कुलदीप को अनुज नामक लड़के ने फोन करके बताया कि उसे पंकज का फोन आया था जिसने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है तथा कल से यह तुम लोगों को नहीं मिलेगा। जिस पर कुलदीप एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र शर्मा के साथ अपने कमरे में पहुंचा तो पाया कि पंकज ने पंखे से फंदा लगाया हुआ था। इस मामले में मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के ब्यान पुलिस ने दर्ज किए जिसमें मामले को लेकर किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

वहीं एक अन्य मामले में सोलन में खेत में पड़े मिले एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस को इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी सपरून में सूचना प्राप्त हुई कि कोठी देवरा से एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जबकि मृत्यु हो गई है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पाया कि मृतक राकेश कुमार उम्र 32 वर्ष काफी समय से बीमार था और उसका इलाज आईजीएमसी शिमला से चला हुआ था। मृतक की छाती किडनी व लीवर में संक्रमण हो गया था। वह घर में काम पर जाने की बात कह कर गया, लेकिन बाद में वह घर के नजदीक के खेत में मिला जहां से उसके परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। मामले में परिजनों ने कोई शक नहीं जताया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

 

News Archives

Latest News