सोलन में दो लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत

Crime Solan
DNN सोलन, 2 अक्तूबर :
सोलन जिला में दो लोगों की अलग-अलग घटनाओं में मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक मामले में व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की जबकि दूसरे मामले में घर से गायब व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि दोनों ही मामलों में पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहला मामला सोलन के धर्मपुर के नौण क्षेत्र में सामने आया है। उन्होंने बताया कि गांव नौण से पुलिस थाना धर्मपुर में सूचना प्राप्त हुई कि नौण गांव में गोपाल दास के घर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है जिस सूचना पर थाना धर्मपुर की पुलिस टीम तुरन्त गांव नौण पहुंची जहां पर कमरा में एक व्यक्ति फंदे से लटका हुआ था। मौका पर उसके परिजन व अन्य लोग भी मौजूद थे। जांच करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम देश राज निवासी गांव नौण धर्मपुर है। फंदे से लटके मृतक के शव को उनके परिजनों व अन्य लोगों के सामने नीचे उतारा गया तथा उसके शरीर का गहनता से निरीक्षण किया गया, परन्तु उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। न ही कोई मौका से सुसाइड नोट बरामद हुआ । जांच में मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने ब्यान दर्ज करवाए कि समय करीब 4 बजे शाम को मृतक की माता जब खाना खाने के बाद उसके कमरे की तरफ गई तो उसने देखा कि कमरा का दरवाजा बंद था जब उसकी माता ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुल रहा था। जिस पर इसने कमरा की खिडकी से अन्दर देखा तो मृतक देश राज छत पर लगी हुक से बेड पर लटका हुआ था। जिस पर उसकी माता चिल्लाने लगी तो उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर परिवार व अन्य लोग पहुंचे जिन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा परन्तु कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था। उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने कमरे के दरवाजे की कुण्डी तोडकर दरवाजा खोला तथा देखा कि मृतक फंदा लगाकर लटका हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक देशराज अक्सर बीमार रहता था व कई दिनों से बीमारी के कारण परेशान था। मृतक देशराज लीवर व पत्थरी की बीमारी से पीड़ित था जिसकी वह दवाई भी खा रहा था । मृतक उक्त बीमारी से बहुत परेशान रहता था जिस कारण उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
वहीं दूसरा मामला सोलन शहर में सामने आया है। पुलिस चौकी शहर सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली की एक व्यक्ति को ठोडो ग्राउंड से उसके परिजन उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाए हैं जिसे प्राथमिक जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पुलिस चौकी शहर की पुलिस टीम तुरन्त क्षेत्रीय अस्पताल पंहुची और मामले की जांच शुरू की। जांच में उक्त व्यक्ति की पहचान इन्द्रजीत सिंह निवासी ऑफिसर्ज कालोनी राजगढ़ रोड सोलन उम्र 34 वर्ष हुई। जांच के दौरान पाया गया कि इन्द्रजीत सिंह प्राईवेट गाडी चलाता था और वह शराब का सेवन भी करता था। जिसके लिए उसे उसके परिवार के लोग भी बहुत समझाते थे परन्तु इन्द्रजीत सिंह किसी की बात नहीं सुनता था। इन्द्रजीत सिंह कई-कई दिनों तक घर से गायब रहता था। 22 सितंबर के बाद से इन्द्रजीत सिंह घर नहीं गया था और कुछ दिनों पहले ही से उसके परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे । मंगलवार को इन्द्रजीत सिंह उनके परिजनों को बेहाशी की हालत में ठोडो ग्राउंड के पास सीढि़यों के समीप मिला जहां से उसे उपचार के लिए उसके परीजन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए परन्तु चिकित्सकों ने उसे जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया । अभी तक की जांच पर किसी ने भी मृतक इन्द्रजीत सिंह की मृत्यु पर कोई शक नहीं किया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Latest News