सोलन में अवैध कब्जे हटाने के दौरान हुई गहमागहमी बुलानी पड़ी पुलिस

Crime Others Solan

DNN सोलन, 3 जुलाई

अवैध कब्जे हटा रही नगर निगम की टीम को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोग नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करके जब गाली गलौच पर उतर गए तो मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। मामला सोलन के बसाल रोड़ पर सामने आया है। जहां पर बाद में पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे, रेहड़ी फड़ी व शैड हटाए गए। वहीं लोगों ने इसका विराेध यह कह कर किया कि सरकार नौकरी दे नहीं रही है और जो थोडा बहुत कार्य करके वे रोजी कमा रहे है उसे छीन रही है।  बुधवार को शहर के बसाल रोड पर निगम की टीम ने अवैध रूप से सड़क किनारे लगी रेहड़ी-फड़ी व शैड हटाए। इस दौरान टीम के साथ कुछ लोगों द्वारा बहसबाजी भी की गई और नौबत गाली गलौच तक पहुंची। जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर काफी समय से रेहड़ी-फड़ी व शैड बनाकर लोग सड़क किनारे सामान बेच रहे थे। ऐसे में लोगों पर नगर निगम की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की शुरूआत की। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई वैसे ही रेहड़ी-फड़ी वाले एकत्र हो गए और कार्रवाई न करने के लिए कहा। इस दौरान माहौल भी काफी गर्माया रहा। इस दौरान निगम की टीम ने हिदायत दी कि यदि वह फिर रेहड़ी-फड़ी लगाएंगे तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी ओर रेहड़ी-फड़ी लगाकर परिवार का पेट भर रहे लोगों को कहना था कि उनके पास रोजगार नहीं है। दो समय की रोटी कमाने के लिए महनत से कार्य कर रहे है यह भी सरकार उन्हें करने नहीं दे रही है।

News Archives

Latest News