सोलन पुलिस ने दो लोगों को चोरी के मामले में चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार

Crime Himachal News Solan

Dnewsnetwork

सोलन बाजार में एक महिला के पर्स से करीब 50 हजार रुपए की नकदी चुराने के मामले में पुलिस एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यहां से चंडीगढ़ भाग गए थे। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि देहूूंघाट निवासी एक महिला ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 26 नवंबर को यह अपने निजी कार्य से सोलन बाज़ार गई थी । इनके पास एक बैग भी था जिसमें इन्होंने पर्स के अन्दर 50 हजार रुपए रखे थे। बाज़ार में अपना कार्य निपटाने के उपरांत दिन के समय इन्होंने पुराना बस अड्डा से सपरून के लिए एक ऑटो रिक्शा लिया । सपरून पहुंचने पर जब इन्होंने अपना बैग चैक किया तो बैग के अन्दर रखा पर्स नकदी सहित गायब थी। महिला ने पुलिस को बताया कि बाज़ार में एक महिला लगातार इनका पीछा कर रही थी और इसे शक है कि महिला द्वारा ही इनका पर्स नकदी सहित चुराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा चोरी की इस वारदात में संलिप्त अरोपी मुकेश कुमार निवासी जिला मुरादाबाद यू.पी. उम्र 30 वर्ष व बबिता निवासी जम्मू व कश्मीर उम्र 40 वर्ष को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है और इनसे चोरी की गई 50,000 रूपए की नकदी को भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के उपरांत दोनों आरोपियों ने नए बस अड्डा से एक टैक्सी भाड़े पर ली जिसमे यह दोनों सोलन से चंडीगढ़ भाग गए। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है । इनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।मामले की जांच जारी है।

News Archives

Latest News