DNN सोलन, 17 मार्च
सोलन पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि अमित कुमार निवासी गांव गलानग ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 2 मार्च 2024 को इसने अपनी मोहिन्द्रा पिकअप को एल.आई.सी. कार्यालय सपरून के गेट नं 2 के सामने वर्षा शालिका के साथ खड़ी की थी तथा यह अपने घर चला गया था। अगले दिन जब यह उठा तो इसने जी.पी.एस. चैक किया तो गाडी वहां पर खड़ी नहीं थी । जिस पर 3 मार्च 2024 को पुलिस थाना सदर सोलन में चारी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कई सीसीटीवी फ़ुटेज व लोगों से पूछताछ की और अब इस मामले में आरोपी मोहन सिंह उर्फ विक्की निवासी रबौण को गिरफ्तार किया है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके विरूद्र पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी का एक अभियोग दर्ज है जिसमें 130 प्लेटें शटरिंग की चोरी की थी । इसके अतिरिक्त इस आरोपी के विरूद्र उत्तर प्रदेश के जिला जलौन के थाना कैलिया में भी आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एक मामला पंजीकृत होना पाया गया है । मामले की जांच जारी है ।














