DNN सोलन 27 मार्च। ( पूजा वर्मा)
सोलन जिला में एक युवक के पास 1.450 ग्राम चरस हुई बरामद हुई हैं। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर जब एक कार को रोक कर चैक किया तो गाड़ी के अंदर से चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस की एसआईयू टीम परवाणू में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चंडीगढ़ से परमाणु की तरफ आ रही एक गाड़ी में एक युवक चरस लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने नाका लगाया और गाड़ी को रोक कर चेक किया इस गाड़ी को राहुल नाम का युवक चला रहा था। जब कार की चैकिंग की तो राहुल के पास से 1.450 ग्राम चरस बरामद की । राहुल कुमार (25) निवासी चंबा का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।