सुरक्षा के लिए सेक्टरों में बांटा सोलन

Entertainment Solan

DNNसोलन
शूलिनी मेले का आगाज शुक्रवार से होगा। ऐसे में पुलिस ने भारी भीड़ को देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर को 5 सेक्टरों में बांट दिया गया है। हर सेक्टर का प्रभारी एक नोडल अधिकारी को बनाया गया है। यह जानकारी एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियों पूरी कर ली है। जिला पुलिस के स्टाफ के अलावा मेले में सुरक्षा के लिए रिजर्व बटालियन भी तैनात रहेगी। करीब 400 पुलिस कर्मचारियों को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।

डीसी सोलन विनोद कुमार ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मेले का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार मेले के दौरान लगने वाले भंडारों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय रहेंगे और खाद्य सैंपल चैक करने के लिए वैन भी मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार मेले के लिए एकत्रित किया गया बजट पिछले वर्ष के मुकाबले काफी कम है और बजट को देखते हुए भी मेले की सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों को बुलाया गया है।

News Archives

Latest News