सुक्खू सरकार भ्रष्टाचार, झूठ और तानाशाही में डूबी : राजेंद्र राणा

Hamirpur Others Politics
देहरा उपचुनाव में महिला मंडलों को बांटा सरकारी पैसा, वोट बैंक बनाने का गंभीर आरोप
Dnewsnetwork हमीरपुर 26 सितंबर: भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार, झूठ और तानाशाही में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि सत्ता बचाने और जनता का पैसा लूटने के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
आज जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के जरिए 67 महिला मंडलों को 50–50 हजार रुपये बांटे गए और मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट जुटाने के लिए सरकारी खजाने को खुलेआम लूटा। यह न केवल भ्रष्टाचार है बल्कि लोकतंत्र की हत्या के समान है।
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष ने विधानसभा के भीतर और बाहर इस मुद्दे को कई बार उठाया, लेकिन सुक्खू सरकार ने बेशर्मी से चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि न तो सरकार इसे भ्रष्टाचार मान रही है और न ही खंडन कर रही है, जबकि जनता पूरी तरह इस घोटाले को जान चुकी है।
44 करोड़ का होटल मात्र 24 करोड़ में बेचने का आरोप
राजेंद्र राणा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री सुक्खू के निर्देश पर 44 करोड़ रुपये का एक होटल वन टाइम सेटलमेंट के जरिए केवल 24 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। यह प्रदेश के खजाने के साथ सीधी धोखाधड़ी और डकैती है।
पूर्व विधायक ने कहा कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने हजारों घर उजाड़ दिए और कई परिवार तबाह हो गए। इसका मुख्य कारण अवैध बनकटन और सक्रिय वन माफिया है। नदियों में बहते कटे पेड़ इस बात का साफ संकेत हैं कि सरकार या तो सुरक्षा देने में नाकाम रही या फिर वन माफिया को संरक्षण दे रही है।
राजेंद्र राणा ने पावर कॉरपोरेशन में अरबों का घोटाला दबाने का भी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि  पावर कॉरपोरेशन में करोड़ों रुपये के घोटाले खुलेआम चल रहे हैं। जब एक ईमानदार अधिकारी ने इसका पर्दाफाश करना चाहा, तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट, झूठी और नाकाम सरकार है। इस सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया, जनता का विश्वास तोड़ा और हिमाचल को कंगाली व तबाही की ओर धकेल दिया

News Archives

Latest News