DNN सोलन
सोलन विकास खंड की सलोगडा पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार सीमा वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंंने एआरओ राजेश कुमार परिहार को अपना नामांकन पत्र दिया। बता दें सीमा सलोगडा की स्थाई निवासी है तथा इनके पिता पदमदेव भी समाजसेवा से जुड़े हैं और वह बीडीसी सदस्य भी रहे। सीमा पढ़ी-लिखी होने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी आगे रही है। इनके पति मनीष कुमार लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहते है। इसके चलते इन्हे लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।