DNN धर्मशाला
23 दिसंबर। अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्य सचिव डी0डब्यू0एस0एम0 एवं अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल धर्मशाला के माध्यम से डीआरडीए सभागार में सार्वजनिक वित्तिय प्रबन्ध सेवा (पीएफएमएस) के सम्बन्ध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में वित्तिय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने सात जिलों (लाहौल एवं स्पिति, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा तथा चम्बा) के अधिशाषी अभियंता, लेखाधिकारी डी0डब्यू0एसएम, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, तकनीकी सहायता प्रदाता(टीएसपी) व अन्य अधिकारियों को सार्वजनिक वित्तिय प्रबन्ध सेवा द्वारा भुगतान के बारे प्रशिक्षण दिया गया।