सलोगड़ा में दुकान मे चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना जांच में जुटी पुलिस

Crime Solan


DNN सोलन, 11 नवंबर : सलोगडा में रात को जयभोले शोरूम दुकान में चोर ने घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। युवक ने नकदी के साथ साथ कीमती सामना पर भी हाथ साफ़ किया, घटना सीसीटीवी में कैछ हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। युवक ने तसल्ली से यहां करीब आधे घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देने में लगाया। इसने तिजोरी को वहां पड़ी चाबी से खोला और उसमें रखी नकदी पर हाथ कर दिया। इसके अलावा कीमती सामान को इकट्ठा करता रहा और फिर उसे लेकर फरार हो गया। जानकारी देते हुए व्यवसायी राकेश गुप्ता ने बताया कि चोर युवक रात को उनके शोरूम में घुसा और करीबन 25 हज़ार रुपए की नकदी को गल्ले से चुराया और साथ ही वहां रखा करीब 70 हज़ार रुपए का सामान एकत्र किया और उसे लेकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News