Dnewsnetwork
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने राज्य स्तरीय सायरोत्सव मेले के अंतिम दिवस पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों को ट्रॉफ़ी प्रदान कर सम्मानित किया।
मेले के अवसर पर विभिन्न खेलों के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी (महिला) कृष्णा अकैडमी विजेता तथा खेलो इंडिया टीम उपविजेता, बैडमिंटन अंडर 14 में अर्पित विजेता तथा शौर्य उपविजेता, बैडमिंटन ओपन में अक्षय विजेता तथा तनुज उपविजेता, बैडमिंटन डबल्स में जतिन, जतिन-2 विजेता तथा रवि और दीपक उपविजेता, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में चययांधार टीम विजेता तथा कृष्ण अकैडमी बिलासपुर उपविजेता रही व चैस अंडर 14 प्रतियोगिता में यदुवीर सिंह विजेता तथा धैर्य ठाकुर उपविजेता रहे।
विधायक संजय अवस्थी ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदानकर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना और भाईचारे को प्रोत्साहित करती हैं तथा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखती हैं।
इस अवसर पर काँग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप,कमलेश शर्मा, निदेशक एपीएमसी सोलन प्यारेलाल शर्मा, अर्की तहसील ट्रक आपरेटर यूनियन दाड़लाघाट के अध्यक्ष ऋषि देव, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।