DNN नाहन
31 दिसंबर। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें 2 युवाओ की मौत हो गई है। हादसा आज दोपहर हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर रनवा मोड़ के समीप सामने आया। यहां एक निजी बस व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दरअसल पंजाह गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर हरिपुरधार की तरफ आ रहे थे। इसी बीच हरिपुरधार की तरफ से आ रही एक निजी बस व बाइक के बीच रनवा गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सड़क में पलट गई और दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क से बाहर करीब 100 फुट गहरी खाई में लुढ़क गए। हादसे में पंजाह निवासी 27 वर्षीय मदन व 25 वर्षीय मनोज रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सीएचसी हरिपुरधार लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन ददाहू पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। दोनों युवक बढ़ोल पंचायत के पंजाह गांव के रहने वाले थे। उधर डीएसपी संगडाह शक्ति सिंह ने हादसे में दोनों युवकों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।