वॉल्वो बस की चेकिंग के दौरान एक युवक से 12 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद

Crime Kullu

DNN कुल्लू

जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। बीती रात को भुंतर में एक रूटीन चैकिंग के दौरान वॉल्वो बस में बैठे एक युवक से उसके पिट्ठू बैग के अंदर से 12 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई है। वही, इस मामले में पुलिस की टीम ने एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक बाहरी राज्य दिल्ली का रहने वाला है। जो मनाली से दिल्ली जा रहा था और अपने बैग में उसने यह खेप छुपाई हुई थी। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा।

 

आरोपी युवक गोपाल निवासी गाँव नांगली जालिब, जनकपुरी, नईदिल्ली से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो एक व्यक्ति के पास नौकरी करता है। जिसका नाम विक्रांत ग्रेवाल है। जो साथ में उसी बस में आया हुआ था। यह हेरोइन उसी ने इसके पास छुपाने के लिए दे रखी थी। ताकि पुलिस के हाथ न लगे। पुलिस ने बाद में दूसरे आरोपी विक्रांत ग्रेवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि हेरोइन के नशे से अपने बच्चों कॊ दूर रखे और किसी भी प्रकार की अगर कोई ऐसी जानकारी आपको मिलती है। तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *