विरोध के बाद अब कल से बंद होगा माल रोड

Others Solan

DNN सोलन
शूलिनी मेले से 2 दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा माल रोड बंद करने का हर तरफ विरोध झेलने के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को ही माल रोड़ को वाहनों के लिए खोल दिया है। अब माल रोड वीरवार को 2 बजे से बंद होगा। बुधवार से ही माल रोड पर यातायात बंद करने के कारण सुबह के समय स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए। अधिकतर बच्चे समय पर अपने स्कूल नहीं पहुंच पाए। निजी व सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारी भी इससे परेशान हुए।

बुधवार को जब यह मामला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल के समक्ष मीडिया ने उठाया, तो उन्होंने अधिकारियों से इस मामले को तुरंत देखकर कार्रवाई करने को कहा। पत्रकार वार्ता के बाद व्यापार मंडल के सदस्य भी मंत्री से माल रोड को समय से पहले बंद करने के विरोध में मिले। इसके बाद मंत्री के निर्देशों पर माल रोड पर वाहनों की आवाजाही तुरंत खुलवाई गई। अब वीरवार 2 बजे से माल रोड पर यातायात बंद होगा।

News Archives

Latest News