रा.व.मा.पा. बथालंग के निर्माण कार्य पर व्यय किए जा रहे 3.51 करोड़ रुपए- संजय अवस्थी

Arki Others Politics

DNN अर्की
अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि इतिहास बेहतर भविष्य की नींव है और छात्रों को इतिहास से सीख लेनी चाहिए। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि भारत ने प्राचीन समय से ही विविध संस्कृतियों को समीप से देखा है और इनकी जानकारी सदैव बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इतिहास से ली गई सीख बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और संस्कारों की जानकारी के साथ देश व प्रदेश के इतिहास को भी आत्मसात करें।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व में प्राचीन काल से ही अपने ज्ञान एवं मूल्य आधारित शिक्षा के लिए विख्यात रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने ज्ञान और मूल्यों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना है तथा इसके लिए युवा पीढ़ी को अपने रीती-रिवाजों, संस्कारों एवं संस्कृति की जानकारी देना आवश्यक है।
विधायक ने कहा कि उचित शिक्षा तथा आहार, विहार, नियम एवं व्यवहारिक ज्ञान की पूर्ण जानकारी ही युवाओं को बेहतर धनोपार्जन के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। इस दिशा में अध्यापकों एवं अभिभावकों को एकजुट प्रयास करना होगा।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में 20 प्रतिशत बजट व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर प्रयास कर रही है। सतत् समग्र मूल्यांकन के तहत छात्रों का पूरे वर्ष का परिणाम ऑनलाईन किया जा रहा है। विद्यालयों में पुस्तकालय के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग के निर्माण कार्य पर 3.51 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है और यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त महिला मंडल बथालंग और रूपे की बेड़ तथा युवक मण्डल बथालंग को 11000-11000 रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की मांगे प्रस्तुत की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

News Archives

Latest News