राम कुमार ने नगर परिषद बद्दी क्षेत्र में 70 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के किए शिलान्यास

Baddi Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी

मुख्य संसदीय सचिव (ग्राम नियोजन, उद्योग एवं राजस्व विभाग) राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन को विकास की धारा से जोड़ना के लिए कृत संकल्प है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बद्दी क्षेत्र में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जन को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने तहसील कार्यालय बद्दी से चौक तक मार्ग के नवीनीकरण, ओमैक्स मार्ग पर टाईले लगाने के कार्य, बद्दी के वार्ड नम्बर 06 जूडी में शिव मंदिर में शैड निर्माण, सिक्का होटल के समीप पार्क के सौंदर्यकरण कार्य, वार्ड नम्बर 06 काठा स्थित गुग्गा माडी मंदिर पार्क के सौंदर्यकरण तथा गुग्गामाडी मंदिर में शैड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप बद्दी नगर परिषद क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी हाउसिंग बोर्ड फेज 1 व 2 तथा क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए डिस्पेंसरी खोली जा रही है।
उन्होंने कहा कि बद्दी-साई मार्ग पर जाम समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि बद्दी के सौंदर्यकरण के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए सड़कों के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईटें लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने इस अवसर पर बद्दी के वार्ड नम्बर 06 में पौधारोपण भी किया।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि विकास में जन सहयोग सदैव अपेक्षित रहता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा कार्यों में सहयोग दें और विकास कार्य आवश्यकता की जानकारी उन तक पहंुचाएं। उन्होंने कहा कि कि वह सदैव जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के उप-कोषाध्यक्ष एवं नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, उपाध्यक्ष मोहन लाल, पार्षद सुरजीत चौधरी, मदन लाल, राहुल, कुलदीप, अजमेर कौर, रमन कौशल, राहुल बंसल, बी.बी.एन. इंटक के अध्यक्ष संजीव कुमार, ग्राम पंचायत थाना के पूर्व प्रधान बिल्लू राम, बी.डी.सी. सदस्य राम रतन, देश राम, दारा सिंह, चरणदास, सौरब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News