DNN सोलन ब्यूरो
31 दिसंबर। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच सहित जिले के पर्यटन क्षेत्रों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तेदी से कार्य करती दिखाई दे रही है। किसी भी तरह की नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए पुलिस ने सख्ती बरती हुई है। पुलिस द्वारा नाका लगाकर वाहनों को पूरी तरह से चेक किया जा रहा। देर शाम भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और हुड़दंग मचाने वालों पर शिकंजा कसा है। साथ मास्क व अन्य नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने चालान भी काटे है और जुर्माना वसूला है। खबर लिखे जाने तक भी पुलिस की इस प्रकार कार्रवाई कर रही है और रातभर पुलिस की मुस्तेदी सड़कों पर रहने वाली है।
बता दें कि नववर्ष 2021 के जश्न को लेकर गुरुवार को पूरा दिन पर्यटकों ने भारी तादाद में हिमाचल प्रदेश का रुख किया है। इसी के चलते कुमारहट्टी में जाम देखने को भी मिला है। हालांकि, इस पूरी स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस सोलन द्वारा हाई-वे सहित पर्यटन क्षेत्रों में 306 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। साथ ही रात में पुलिस पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है। पुलिस ने आने-जाने वाली प्रत्येक वाहनों पर अपनी नज़र बनाए हुए है।
क्या कहना है थाना प्रभारी धर्मपुर का
पुलिस थाना धर्मपुर के प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई गुरूवार को सारा दिन चली है और देर शाम करीब 13 चालान भी पुलिस ने काटे है। उन्होंने कहा कि रात भर पुलिस की टीमें तैनात की गई है और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा कसेगी। उन्होंने कहा कि नववर्ष की पार्टियों में 50 से अधिक लोगों के इक्कठा होने पर भी कार्रवाई की जाएगी।