DNN मंडी
22 सितम्बर। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल कटौला ने सूचित किया है कि 24 सितम्बर को 33 केवी पंडोह उच्च ताप विद्युत लाईन के निर्माण कार्य के लिए 22 केवी नवलाय स्पर लाइन के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों नवलाय, नेरी, बुंगा, बलवांद, लोट, सीरम, निशु, पारनू आदि क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।