DNN चंबा
22 सितंबर। रंगड़ों के हमले से बचने के लिए भागी एक मां-बेटी दोनों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। मामला जिला के सलूणी उपमंडल की भड़ेला पंचायत के भुंदडोता भड़ेला गांव से जुड़ा है। यहां मां-बेटी पर रंगड़ों ने अचानक हमला कर दिया, जिनसे बचने के लिए दोनों भागने लगी, लेकिन इसी बीच उनकी खाई में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तृप्ता नाम की महिला अपनी बेटी ईशा के साथ गांव की अन्य महिलाओं सहित बुधवार सुबह घास काटने गई थी। इस दौरान अचानक रंगड़ों ने हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए महिलाएं दाएं-बाएं भागने लगी। अचानक रंगड़ों के हुए इस हमले के बीच ईशा का पांव फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिरने लगी। तभी ईशा की मां तृप्ता ने उसे खाई में गिरने से बचाने की कोशिश की। मगर दोनों ही गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में तृप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ईशा को गंभीर हालत में खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि भड़ेला पंचायत की प्रधान बीना देवी ने की है।