मंदिर में चोरी के मामले में जीरकपुर से आरोपी गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Solan
DNN सोलन, 29
जिला की अर्की पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी के मामले में एक  आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को नाम अशरफ़ अली है और यह साहिल रावत के नाम से फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाकर इस्तेमाल कर रहा था। इसने पुलिस टीम को भी जाली आधार कार्ड दिया था और अब पुलिस इसमें भी इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गांव सुरजपुर अर्की जिला सोलन निवासी एक शिकायतकर्ता ने थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई कि रात के समय कोई नामालुम व्यक्ति सुरजपुर के हनुमान मन्दिर से हनुमान की मुर्ति, आभूषण व नकदी 2000 रुपए चुराकर ले गया है । जिस पर थाना अर्की में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया । जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में संलिप्त आरोपी अशरफ़ अली निवासी कालसी उत्तराखण्ड उम्र 37 साल को थाना अर्की की टीम द्वारा जीरकपुर से गिरफ्तार किया है । आरोपी को अदालत में पेश करके इसका 5 दिन का पुलिस रिमाँड हासिल किया गया है । आरोपी पहले आईटीबीपी में कार्यरत था जो इसे वहाँ से डिसमिस किया गया है। आरोपी के ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक केसों की डिटेल ली जा रही है।अभियोग का अन्वेषण जारी है । जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को नाम अशरफ़ अली है और यह साहिल रावत के नाम से फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाकर इस्तेमाल कर रहा था। इसने पुलिस टीम को भी जाली आधार कार्ड दिया था और अब पुलिस इसमें भी इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Latest News