भारत से बाईक चोरी करके नेपाल में बेचने वाली गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Crime Himachal News National/International Others Solan

DNN सोलन

हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई राज्यों से मोटरसाइकिल चोरी करके नेपाल (Nepal) में बेचे जाने के मामले का खुलासा सोलन पुलिस ने किया है। सोलन पुलिस द्वारा एक बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि एक अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश हुआ है गैंग हिमाचल सहित अन्य राज्यों से बाइक चोरी करके कर चोर रास्तों से नेपाल पहुंच जाता है और वहां पर बाइक को बेचता है।एसपी गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन पुलिस द्वारा बाईक चोरी की एक अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है । नीरज नेगी निवासी जिला सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इन्होंने अपनी बाईक शामती बाईपास में खड़ी की थी परन्तु अगले दिन इनकी बाईक वहां पर न थी । कोई शातिर इनकी बाईक को चुराकर ले गया है | जिस पर थाना सदर सोलन में चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा इलाके के कई सारे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों का परीक्षण किया। इसके साथ ही ज़िला के अन्य पुलिस थानो में इस प्रकार की घटनाओं का भी अध्ययन किया जिसके फलस्वरूप दिनांक 29 मार्च  को सदर थाना की टीम ने नेपाली मूल के दो आरोपी गोपाल बहादुर निवासी गाँव धनोरा तह संधोरा नेपाल तथा राजीव मगर उर्फ सूरज निवासी ज़िला डांड नेपाल को काला अम्ब जिला सिरमौर से गिरफ्तार किया। ये आरोपी बाईक चोरी की हीरा बाईक गैंग से सम्बन्ध रखते है। आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि यह आरोपी जिला सोलन, सिरमौर से मोटर साईकिल चुराकर गुप्त रास्तों से नेपाल पंहुचाकर वहां बेच देते थे। इन आरोपियों ने जिला सोलन के थाना सदर सोलन, धर्मपुर तथा परवाणू क्षेत्र से मोटर साईकिल चुराई है। अभी तक की जाँच में क़रीब 15 मोटरसाइकिल चोरी में इनकी सँलिप्तता पाई जा रही है जो इन्होंने हिमाचल के अलावा अन्य राज्यो में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।इस गैंग के कई सदस्य अभी फरार चल रहे हैं।

News Archives

Latest News