DNN सोलन
बडोग के एक होटल के कमरे में फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। व्यक्ति द्वारा होटल में लिखवाएं गए पते के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क करके उन्हें घटना की सूचना दी। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बलजींद्र निवासी भटिंडा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति यहां के एक होटल में ठहरा हुआ था और कमरे में उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।