DNN नालागढ़ (चड्ढा)
नालागढ़ कोर्ट परिसर में आज एक गैर इरादतन हत्या का आरोपी बाथरूम का बहाना बनाकर कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल से बाथरूम की पाइप के जरिए छलांग लगाकर फरार हो गया। पुलिस कैदी को पेशी के लिए सेशन कोर्ट लेकर आई थी, पेशी से पहले कैदी ने बाथरूम का बहाना बनाया और बड़ी चतुराई से बाथरूम की खिड़की से बाथरूम की पाइप के जरिए नीचे छलांग लगाकर फरार हो गया। जिसके बाद से पूरे बीबीएन क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है।
जानकारी के अनुसार गैर-इरादतन हत्या आरोपी गंगो मांझी 2015 से शिमला की कंडा जेल में बंद था। जिला पुलिस बद्दी अधीक्षक रोहित मालपानी का कहना है कि जिला पुलिस बद्दी फरार कैदी को ढूंढने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लेगी। बता दें कि पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की है तथा साथ ही आरोपी की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है। वही नालागढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश कौशल ने कहा कि प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट परिसर में बनी खिड़कियों पर लोहे की जालियां लगानी चाहिए और साथ ही कोर्ट परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने चाहिए जिससे अगर कोई आरोपी भागने की कोशिश करें या कोई उसे भगाने की कोशिश करें तो वह पकड़ा जाए।