बलैरों खाई में गिरी 1 की मौत

Crime Himachal News

DNN सिरमौर
सिरमौर जिला के पझोता के तहत कल्योपांब लेऊनाना सड़क पर कढोली के पास एक बोलैरो कैंपर के गहरी खाई मे गिर जाने के कारण उसमें सवार 2 लोगों में से एक की मौत व एक के गंभीर रूप से घायल होने गया। गाड़ी कल्योपाब से लेऊनाना की ओर जा रही थी और अचानक कढोली नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे में जोगेंद्र व जीवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को खाई से निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। जहां से जोगेंद्र को पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया लेकिन पी.जी.आई. पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने जिला अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। उप पुलिस अधीक्षक दुष्यंत सरपाल के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

News Archives

Latest News