DNN बद्दी
04 मार्च औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत वार्ड नंबर-1 में संदिग्ध परिस्थिति में गोली चलने का मामला सामने आया है। यह फॉयर किस ने किया और क्यों किया यह सवाल अभी पुलिस के लिए भी पहेली बने हुए हैं। वहीं गनीमत यह रही कि रात के समय चली इस गोली का कोई शिकार नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। भवन की तीसरी मंजिल की रसोई की खिडक़ी पर आकर गोली लगी। फॉयर होने से 15 मिन्ट पहले ही भवन मालिक शबीर खान की पत्नी रसोई से काम निपटाकर निकली थी। वहीं भवन मालिक भी इस फॉयर के बाद सकते में है। हालांकि उसने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छर्रे कब्जे में लेकर जांंच शुरू कर दी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने शराब के नशे में फॉयर कर दिया जो कि भवन की तीसरी मंजिल पर आकर लगा।नगर परिषद बद्दी के वार्ड नंबर-1 निवासी शबीर खान पुत्र रफीक मोहम्मद ने बताया कि रात करीबन 10.30 बजे उसने धमाके की आवाज सुनी। जब यह धमाका हुआ तो वह अपने परिवार के साथ अंदर के कमरे में था। रात के समय शबीर ने धमाके की आवाज को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब वह सुबह उठा तो देखा कि रसोई की खिडक़ी का कांच टूटा हुआ था और रसोई के अंदर और बाहर गोली के छर्रे बिखरे पड़े थे।यह सब देखकर शबीर के पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद उसने तुरंत बद्दी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची बद्दी पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से गोली के छर्रे भी कब्जे में लिए। शबीर के अनुसार जब रात के समय उसकी रसोई की खिडक़ी पर यह फॉयर हुआ तो 15 मिन्ट पहले ही उसकी पत्नी रसोई से काम निपटाकर निकली थी और पूरा परिवार अंदर के कमरे में था।डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से गोली के छर्रे बरामद कर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक ने इस फॉयर को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
