DNN परवाणू(सोलन)
02 फरवरी। लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश ने सोमवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए हुए बजट की सराहना की है। इस बजट में स्वास्थ्य एवं मूलभूत संरचना पर निवेश के प्रस्तावों से देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी तथा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार द्वारा कच्चे माल पर आयात शुल्क की कमी किए जाने की वजह से सभी प्रकार के उद्योगों को लाभ मिलेगा। यह मांग लघु उद्योग भारती ने सरकार के समक्ष रखी थी। उसकी स्वीकारोक्ति पर लघु उद्योग भारती सरकार को धन्यवाद करती व आभारी है। लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश महामंत्री विकास सेठ ने कहा कि यह बजट देश को आगे बढ़ाना वाला है। देश में सात कपड़ा पार्कों की योजना में निवेश होने से बेरोजगारी के उन्मुलन में सहायता मिलेगी। वाहनों के कबाड़ की योजना से तथा आगामी वर्षों में शिप ब्रेकिंग की क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव से इस्पात के कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ेगी। लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा की अब व्यापारी को किताबों से नहीं उलझना पड़ेगा । अब 3 बर्षो से पहले वाले व्यापारी के इनकम टैक्स संबंधित केस नहीं लगेंगे ।लघु उद्योग भारती ने समय समय पर साझेदारी संस्था में लागू आयकर की दरों में कटौती के लिए बल देती रही है, परंतु इस वर्ष के बजट में इसे शामिल नहीं किया गया है लघु उद्योग भारती ने अनुरोध किया है कि सरकार साझेदारी फर्म और कंपनी पर लागू आयकर की दर एक समान रखे। एमएसएमई खाते दबाव में हैं। इसके समाधान के लिए विशेष एमएसएमई इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणा का स्वागत करती है । हालांकि इस योजना की पूरी जानकारी मिलने पर ही उचित प्रतिक्रिया दे पाएंगे।