बंजार में मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 युवकों की हुई मौत

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

08 अक्तूबर। जिला कुल्लू के उपमण्डल बंजार में देर रात के समय एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वही बंजार पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार के तीन युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर गही धार गांव से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। जब के वापस लौट रहे थे तो अचानक उनका मोटरसाइकिल शाइरोपा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों घायलों को रेस्कयू किया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवक का बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं बंजार पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान चमन लाल निवासी सिधवा व जय सिंह निवासी चनौंन के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक प्रवीण निवासी जमद का इलाज हो रहा है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगे। घायल युवक का इलाज चल रहा है और पुलिस की टीम भी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *