फंदा लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

Crime Solan

DNN सोलन, 23 अक्तूबर : एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत व्यक्ति का नाम देवेन्द्र कुमार निवासी राजगढ़ जिला सिरमौर है और उसकी उम्र 45 वर्ष थी।

एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि गाँव बसाल से एक व्यक्ति को फंदा लगाने के कारण उपचार हेतू क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया है जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है । इस सूचना पर थाना सदर सोलन की पुलिस टीम तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंची और मामले की जांच शुरू की। माैके पर परिजनों से पूछताछ करने में पर उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम व पता देवेन्द्र कुमार निवासी राजगढ़ जिला सिरमौर है और उसकी उम्र 45 वर्ष थी। पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव का उसके परिजनों व अन्य लोगों के समक्ष गहनता से निरीक्षण किया जो निरीक्षण के दौरान उसके गले में फंदे का निशान पाया गया परन्तु इसके अतिरिक्त शरीर के अन्य हिस्सों में किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। जांच के दौरान मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य गवाहों के ब्यान लिए गए। जिन्होंने बताया कि मृतक देवेन्द्र कुमार अपने बेटे के साथ गांव बसाल में पिछले चार सालों से एक किराए के कमरे में रहता था और जियो कम्पनी में काम करता था । मृतक रात को करीब 10.30 बजे अपने कमरा में आया। उसके बाद मृतक व उसके बेटे ने खाना खाया तथा मृतक का बेटा कमरे के रसोई घर में सो गया व मृतक कमरा में सो गया । सुबह करीब 8 बजे मृतक के बेटे को उसकी माता का फोन आया तथा कहा कि उसकी बहन की फीस देनी है तुम्हारे पापा फोन नहीं उठा रहे है। उनसे बात करवा दो, जिस पर मृतक के बेटे ने रसोई घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की परन्तु दरवाजा बाहर से बंद था जब मृतक के बेटे ने कमरे में देखा तो अन्दर देवेंदर कुमार छत पर लगे लोहे के कुण्डे से लेडीज कमीज से फंदा लगाकर लटका हुआ था। जिस पर मृतक के बेटे व उसके पड़ोसी ने देवेन्द्र कुमार को फंदा से नीचे उतारा तथा तुरंत उपचार हेतू क्षेत्रीय अस्पताल लाए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर कोई भी सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है । पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएएस, 2023 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News